फर्रुखाबाद,संवाददाता : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधकारी संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम आयोजित कर पीएम किसान सेचुरेशन ड्राइव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रावधिक सहायको को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी बोले की सात राज्यों के एक – एक जिले में पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, जिसमेँ 152 टीमों ने बेहतर कार्य किया है।
6 जनवरी को नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम में जिले की खूब प्रंशसा की गई, फर्रुखाबाद को रोल मॉडल बनाने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अमर सचान पुष्पेंद्र कुमार ,संजेश कुमार ,सर्वेश सिंह ,अमर सिंह ,मनु त्रिपाठी ,गुलाब सिंह ,धीर सिंह ,वीरेंद्र, राज स्वरुप, राम सेवक, चंद्रपाल ,देवेश कुमार ,विजय प्रताप सिंह ,उपेंद्र सिंह ,हरी विष्णु कुमार , निर्मल कुमार ,गोविन्द कटियार, संजीत राव, आदि को जिलाधिकारी ने शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।