बेंगलुरु, रिपब्लिक समाचार,ब्यूरो : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को पटखनी दे दिया है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सफलता को भारत जोड़ो यात्रा के सकारात्मक परिणाम के रूप में भी देखा जा रहा है। राज्य में कांग्रेस की बढ़त की खबरें आते ही राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और मीडिया को संबोधित करते हुए कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त किया और कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं को बधाई दिया ।
कर्नाटक में कांग्रेस की रिकार्ड जीत जीतने के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इन चुनावों में हमें जीत दिलाने के लिए कर्नाटक की जनता को धन्यवाद । कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है। जबकि कर्नाटक में कांग्रेस 130 से अधिक सीटें जीतती स्पष्ट आ रही है। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और अब मोहब्बत की दुकान खुल गई है। कर्नाटक की जनता से हमने पांच वादे किए थे, हम इन पांच वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे। राहुल गांधी पत्रकारों से बात करते हुए बार-बार