केंद्रीय मंत्री ने सावरकर को लेकर राहुल पर कसा तंज

gajendra-singh

नई दिल्ली, एनएआई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद से राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में आज चेन्नई में कांग्रेस के विधायक विरोध दिखने के लिए काली शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

‘कांग्रेसी नेता पूरे देश में हुड़दंग मचा रहे’

कांग्रेस के लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन पर अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त को लेकर कांग्रेस के सभी नेता पूरे देश में हुड़ंग मचा रहे हैं…फैसले के बाद कांग्रेसी नेताओं ने जिस तरह न्यायपालिका व न्यायधीश पर प्रश्न खड़े किए है जिससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी को और कोंग्रेसी नेताओं को न तो संविधान में और न ही न्यायपालिका में आस्था है।

कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर बोले कि उन्होंने अनुचित तरीके से वीर सावरकर का नाम लेकर उनका अपमान किया है और लाखो लोगों की भावनाओं को आहत किया। वीर सावरकर के बारे में जानना है तो एक बार अंडमान की जेल में 5 मिनट के लिए मौन बैठिए, वहां की दीवारें आज भी वीर सावरकर के संघर्ष की कहानी बता रही हैं।

कैबिनेट मंत्री ने बोले कि हमने राहुल गांधी को आदतन अपराधी की तरह कार्य करते देखा है। 2018 में जब राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगायी थी तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगकर अपना बचाव किया था । उन्हें याद रखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें भविष्य में ऐसी गलतियां न करने की नसीहत दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं