सैन फ्रांसिस्को, एनएआई : खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दो जुलाई को सैन फ्रांसिस्को के भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दिया,लेकिन सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर जल्द ही आग को बुझा दिया गया।
अमेरिका ने की निंदा
जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारियों को इस घटना के बारे में जानकारी उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हिंसा की इस कार्यवाही की कड़ी भर्त्सना किया है।
पांच माह में दूसरा हमला
जबकि सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर पांच माह में दूसरा हमला है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में रविवार सुबह करीब 1.30 बजे के बीच आग लगाई गई थी।