हमीरपुर,संवाददाता : जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक अनोखा प्रकरण सामने आया है। यहां 20 दिन पहले खोई कुतिया (एंजल) पर दो व्यक्तियों द्वारा दावा ठोकने पर मामला कोतवाली पहुंच गया। दो घंटे तक सुपुर्दगी को लेकर पंचायत चली। निबटारा न हल होने पर मामला एंजल पर छोड़ दिया गया।
एंजल अपने मालिक को प्यार करने पर उसकी सुपुर्दगी में दे दिया गया। नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी बंटू सोनी ने कहा की 6 वर्ष पहले कुत्ते के फीमेल बच्चे को खरीद कर लाये थे । जिसका नाम एंजिल रखा व परिवार के सदस्य की तरह पाल पोस कर बड़ा किया।
बताया की करीब 20 दिन पहले एंजिल घूमने निकली थी। तभी से लापता हो गई। खोजबीन करते रहे पर कहीं पता नहीं चला। बुधवार दोपहर वह रानी गेट पड़ाव चौराहा से निकल रहे थे। जहां एक घर के सामने उन्हें अपनी कुतिया (एंजल) बैठी मिली।
बंटू ने पुकारा, तो एंजल चली गई पास
आरोप लगाया रानी गेट निवासी युवक उनकी कुतिया को चुरा ले गया था। बंटू ने पुकारा, तो एंजल उनके पास पहुंच चली आई । तभी आरोपी युवक वहां पहुंच गया व पालतू कुतिया को देने से साफ मना कर दिया। बंटू ने इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस एंजल सहित दावेदारों को कोतवाली ले आई ।
दो घंटे तक चली पंचायत में नहीं निकला फैसला
करीब दो घंटे तक चली पंचायत के दौरान आरोपी युवक कुतिया को देने के लिए तैयार नहीं था । पुलिस ने मालिकाना हक का मामला एंजल पर छोड़ दिया। एंजल बंटू सोनी की गोद में जाकर प्यार करने लगी, जिसके बाद पुलिस ने मालिकाना हक़ बंटू को दे दिया ,बंटू एंजल को लेकर घर चले गए।