नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न आज भले ही दुनिया में नहीं हैं, लेकिन जब भी कोई स्पिनर गेंद को खतरनाक तरीके से टर्न कराता है तो उनकी याद हो आती है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुवैत का एक स्पिनर गेंद को खतरनाक तरीके से टर्न कराते हुए दिखाई दे रहा है।
जबकि , सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुवैत के लेग स्पिनर अब्दुलरहमान गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मैच के दौरान एक शानदार ऑफ-स्पिन गेंद फेंकी जो ऑफ-स्टंप के बाहर पिच हुई और भयंकर तरीके से टर्न लेते हुए सीधे लेग-स्टंप पर जा लगी। अब इस डिलीवरी के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
हरभजन और मुरलीधरन से हुई तुलना
इस गेंद और गेंदबाज को लेकर फैंस ने गजब के रिएक्शन भी दिए हैं। किसी फैंस ने तो स्पिनर का एक्शन मशहूर भारतीय गेंदबाज और टर्बनेटर हरभजन सिंह सा बताया दिया तो किसी ने गेंदबाज की तुलना मुरलीधरन से कर दिया।
यहां तक कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस डिलीवरी पर रिएक्शन दिए हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने कैप्शन में इसे ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ बताया है। जबकि , पहली बॉल ऑफ द सेंचुरी शेन वार्न ने ही की थी।