माफिया सुधीर सिंह ने महराजगंज कोर्ट में किया समर्पण

sudhir-singh

महराजगंज, रिपब्लिक समाचार, संवाददाता : माफिया सुधीर सिंह ने श्यामदेउरवा थाने में दर्ज 20 साल पुराने प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जिले के टाप-10 व प्रदेश के 61 माफिया की सूची में शामिल सुधीर के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गोरखपुर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

माफिया के खिलाफ दर्ज हैं 38 मुकदमे

गीडा के कालेसर गांव निवासी सुधीर सिंह के विरुद्ध गोरखपुर, लखनऊ व महराजगंज जिले के अलग-अलग थानों में 36 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2003 में महराजगंज के श्यामदेउरवा थाने में हुई लूट के एक मुकदमे में उसके विरुद्ध अप्रैल, 2008 में ही गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ श्रीवास्तव के न्यायालय में सुधीर सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मुकदमे में सुनवाई की अगली तिथि आठ जून तय है।

सुधीर सिंह के साथ रहा काफिला
कचहरी से लेकर जिला कारागार तक माफिया की गाड़ी के साथ उसके समर्थकों का काफिला साथ साथ चलता रहा। दोपहर में तीन गाड़ियों के साथ सुधीर कचहरी पहुंचा। एडवोकेट के साथ न्यायालय में हाजिर होने के बाद उसके साथी लाकअप के आसपास मंडराते देखे गये । जेल जाते समय भी पुलिस वैन के पीछे माफिया के लोग जेल तक गए।

क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी महराजगंज डॉ. कौश्तुभ ने कहा कि आपरेशन शिकंजा के तहत पुराने मुकदमों में पैरवी कर पुलिस आरोपितों को सजा दिलाने का अभियान सरकार चला रही है। श्यामदेउरवा थाने में दर्ज 20 वर्ष पुराने मुकदमे में माफिया सुधीर सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

अजीत व सुधीर के सरेंडर से फिर खुली पुलिस की पोल

ढाई वर्ष पहले जारी हुए गैर जमानती वारंट के प्रकरण में माफिया अजीत शाही ने हाजिर होकर गोरखपुर पुलिस की पोल खोल दिया था । प्रदेश के माफिया की सूची में शामिल सुधीर सिंह ने लूट के मुकदमे में वर्ष 2008 में जारी हुए गैर जमानती वारंट में समर्पण कर व्यवस्था की पोल खोल दिया।

माफिया सुधीर सिंह पर शाहपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2004 में हुई एक लूट की घटना में 24 अप्रैल 2023 को गैर जमानती वारंट जारी कियाक गया था। वारंट जारी होने के बाद से ही क्राइम ब्रांच और शाहपुर थाने की पुलिस उनकी तलाश में छापा मार रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली। समर्थकों व शिकंजा कसने पर माफिया ने चकमा देकर पुराने मुकदमे में आत्मसमर्पण कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं