गोपालगंज, संवाददाता : Bihar news : बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित मां थावेवाली मंदिर से हुई सनसनीखेज चोरी की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वॉन्टेड आरोपी इजमामुल आलम (21) को शनिवार सुबह एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मोतिहारी का निवासी आलम मंदिर से चुराए गए सोने के मुकुट और कीमती गहनों का मुख्य आरोपी माना जा रहा है।
आपको बता दें कि मां थावेवाली मंदिर, जो गोपालगंज में भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, 17 और 18 दिसंबर की मध्यरात्रि को चोरों का निशाना बना। चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित मूर्ति पर लगे लगभग 500 ग्राम वजन के सोने के मुकुट सहित कई कीमती आभूषण उड़ा लिए थे। चोरी की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। भक्तों में आक्रोश फैला और मंदिर प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने सुरक्षा में ढिलाई का फायदा उठाकर अंदर घुस लूटपाट की थी।
इस मामले में दीपक राय नाम के शख्स की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि चोरी के पहले आरोपी दीपक राय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में दीपक ने अपने साथी इजमामुल आलम का नाम उगल दिया, जिसके बाद पुलिस ने आलम की तलाश तेज कर दी। शनिवार सुबह गोपालगंज शहर के रिकल टोला इलाके में मुखबिरों के आधार पर ज्वाइंट टीम ने घेराबंदी की।
खुद को फंसता देख आलम ने अचानक पुलिस पर गोली चलाई और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आलम के पैर में गोली लग गई। कुछ मिनट की मुठभेड़ के बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एनकाउंटर वाली जगह से पुलिस ने आलम के कब्जे से चोरी किए गए सोने के मुकुट के कुछ टुकड़े बरामद किए हैं।
एसपी दीक्षित ने कहा कि ये टुकड़े दीपक राय और आलम द्वारा चुराए गए मुकुट के हिस्से हैं। घायल आरोपी को गोपालगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पूछताछ के आधार पर बाकी चोरी की ज्वेलरी की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि गैंग के अन्य सदस्यों का भी जल्द खुलासा होगा।
आर्केस्ट्रा डांसर के साथ रह रहा था इजमामुल आलम
एनकाउंटर के बाद जब पुलिस ने इजमामुलआलम की की पृष्ठभूमि खंगाली तो कई अहम जानकारियां सामने आईं। बताया जा रहा है कि आरोपी इंजमामुल आलम पिछले एक साल से भोजपुर जिले के रानी सागर इलाके में एक आर्केस्ट्रा में काम करने वाली डांसर के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रहा था। आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसकी जान-पहचान सिवान में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर नवंबर 2023 में मोतिहारी में निकाह हुआ। निकाह के बाद युवती ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया और दोनों रानी सागर में किराए के मकान में रहने लगे।
