लखनऊ,डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : अखिल भारती मारवाड़ी महिला समिति, लखनऊ शाखा ने रॉयल कैफे में तीज का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच का संचालन समिति की सेक्रेटरी शालिनी सिंघल और विपुला अग्रवाल ने बड़े ही शानदार तरीके से किया।
नृत्य की प्रस्तुतियां रिश्तो की थीम पर ही प्रस्तुत की गई जैसे सास- बहू, भाई -बहन,सास- बहू, देवरानी- जेठानी. सगी बहने दादी -पोता, पति -पत्नी की यह प्रस्तुतियां बहुत ही मनमोहक और शानदार रहे। साथ ही साथ मां की परेशानी आज के बच्चे शीर्षक परशिक्षक पर हास्य नाटिका समिति की कोषाध्यक्ष अनुराधा बंसल ने बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया, जिसकी कहानी हर घर-घर की कहानी प्रतीत हो रही थी।
रिश्तो के नृत्य प्रस्तुति में हमारी समिति की लगभग 20 बहनों ने और एक बहन के पोते ने भी दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, दादी अम्मा मान जाओ छोड़ो, यह गुस्सा जरा हंस के दिखाओ, यह गीत पुराने दिन की याद दिला गया। कार्यक्रम प्रस्तुति करने वाली सभी बहनों को भागवतगीता उपहार स्वरूप दी गई।
क्लब की अध्यक्षता रेखा लाट, सचिव शालिनी सिंघल और कोषाध्यक्ष अनुराधा बंसल सभी एग्जीक्यूटिव मेंबर और करीब 60–70 बहनो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नारी किसी से कम नहीं इस को चरितार्थ किया। बहनों ने स्टाल लगाकर साड़ियां, कुर्ते, राखियां, घर के सजावट की समान और विभिन्न तरीके के स्टॉल भी लगे ।