लियोनेल मेसी का जादू खूब चल रहा है। अर्जेंटीना का यह स्टार खिलाड़ी 35 साल की उम्र में भी अपनी फुर्ती और चपलता के दम नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले हफ्ते करियर का 800वां गोल दागने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने के बाद मंगलवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल का शतक पूरा कर लिया।
पहले दक्षिण अफ्रीकी
मेसी सक्रिय खिलाड़ियों में अपने प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे और कुल तीसरे खिलाड़ी हैं। इन दोनों के अलावा ईरान अली देई ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। हालांकि अली फुटबॉल से संन्यास ले चुके हैं।
मात्र 17 मिनट में हैट्रिक
मेसी ने कुराकाओ के खिलाफ मैच में 17 मिनट के भीतर हैट्रिक दागी। जिससे अर्जेंटीना ने 7-0 से एकतरफा जीत दर्ज की मेसी ने 20 वें मिनट में पहला गोल दागते ही 100 गोल का आंकड़ा छू लिया। इसके बाद उन्होंने 33 वें और 37 वें मिनट में दो गोल और किए। मेसी के अलावा निकोलस गोंजालेज (23वें मिनट), इंजो फर्नांडीज (35वें मिनट), एंजेलो डी मारियो (78वे मिनट) और गोंजालो मॉन्टियल (87वें मिनट) में एक-एक गोल किया।
मेसी और उनके बेहतरीन रिकॉर्ड
1- 9 हैट्रिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाग चुके हैं लियोनेल मेसी।
2- 48 गोल मैत्री मैच में, 28 विश्वकप क्वालीफायर, 13 विश्वकप में और 13 कोप अमेरिका में किए हैं अब तक
3- 2006 में क्रोएशिया के खिलाफ किया था पहला गोल
सर्वाधिक गोल दागने के मामले में मेसी पहुंचे तीसरे नंबर पर