शिमला,संवाददाता : मम्मी-पापा-हम दोनों तेलवी में सुरक्षित हैं। यहां पर माहौल शांतिपूर्ण है। इस्राइल के तेलवी शहर से बेटियों शिखा गोस्वामी, मनीषा गोस्वामी ने चुवाड़ी (सदवा) में परिजनों से फोन पर बात की, तब जाकर मां-बाप की जान में जान आई। खैर, बेटियों के सही सलामत होने संबंधी बात कर और वीडियो कॉल के जरिये उन्हें देख अब परिजन भी तनावमुक्त हुए हैं।
बेटियों ने बताया कि इस्राइल के सीमांत क्षेत्र में युद्ध छिड़ा है, उनके क्षेत्र में शांति है। उन्होंने साफ किया है कि यदि सरकार और प्रशासन चाहता है कि वह लौट आएं तो इसके लिए भी मना नहीं करेंगे। हालांकि, यहां पर सब कुछ ठीक है।
जिला चंबा के चुवाड़ी के सदवा निवासी सुरजीत गोस्वामी की 31 वर्षीय बेटी शिखा गोस्वामी छह वर्ष पूर्व तेलवी में नौकरी करने गई। दो वर्ष पहले वह अपनी छोटी बहन 29 वर्षीय मनीषा गोस्वामी को भी साथ ले गई। उनके पिता सुरजीत गोस्वामी, माता सुमति गोस्वामी, भाई चुवाड़ी में फास्ट फूड चलाते हैं।
दोनों बेटियों के साथ उनका एक रिश्तेदार नागेश पुत्र मन बहादुर गांव रजेरा और विक्रांत डढवाल पुत्र गगन सिंह निवासी साहला भी तेलवी शहर में केयर टेकर हैं। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चंबा से एक और चुवाड़ी से तीन लोग इस्राइल में हैं। हालांकि, वह हालात सामान्य होने और वहीं पर ही रहने की बात कह रहे हैं।