ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : अगर आप भी बाहर की चीजें खाते-पीते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। जबकि ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप रेहड़ी-पटरी पर बिकने वाला खाने पीने का सामान खाने से परहेज करना शुरू कर सकते हैं।
बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार राजपूत के अनुसार यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें रेहड़ी वाले को नाली का पानी नारियल पानी में छिड़कते हुए देखा जा रहा है। इस मामले की ऑनलाइन शिकायत की जाने पर आरोपी व्यक्ति समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 270 (घातक कृत्य से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी समीर (28) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है। वीडियो बिसरख थाना क्षेत्र की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के बाहर का कहा जा रहा है।