कानपुर, संवाददाता : नजूल संपत्ति कब्जाने के प्रयास के मामले में पुलिस को अवनीश की 10 दिन की रिमांड के पहले दिन ही सफलता मिली। अवनीश ने स्कूल कंपाउंड की झाड़ियों से सोने की चेन और दस्तावेज बरामद करवाए हैं।
कानपुर में सिविल लाइंस स्थित नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास में जेल गए अवनीश दीक्षित को पुलिस ने बुधवार को रिमांड पर लिया। अवनीश ने घटनास्थल ले जाकर से सोने की चेन और जरूरी दस्तावेज बरामद कराए हैं। इसके बाद फिर उसे कोतवाली थाने लाया गया।
अवनीश दीक्षित की सुरक्षा में आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार को अवनीश से सवाल-जवाब किए जाएंगे। सुबह लगभग साढ़े दस बजे अवनीश को जेल से बाहर लाया गया। एसआईटी के मुख्य विवेचक इंस्पेक्टर कोतवाली फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अवनीश को एक जीप में बैठाकर सीधे कोतवाली लाया गया।
यहां पर लिखापढ़ी के बाद मेडिकल कराया गया। दोपहर लगभग ढाई बजे अवनीश को लेकर मैरी एंड मैरी स्कूल कंपाउंड ले जाया गया। वहां उसने झाड़ियों के बीच में से एक काली पॉलिथीन बरामद कराई। इसमें सोने की चेन और नीरू सिंह के मैट्रिक पास का सर्टिफिकेट था।
मोबाइल बरामद कराने का प्रयास कर रही है पुलिस
यह सामान अवनीश और उसके साथियों ने घटना वाले दिन उठाया था। देर शाम उसे कैंट थाने में रखा गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डीवीआर को लेकर उससे पूछताछ की गई, मगर उसने सही जानकारी नहीं दी है। पुलिस इस मामले में आरोपित से डीवीआर और अवनीश दीक्षित का मोबाइल बरामद कराने का प्रयास कर रही है।