नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : 17 जनवरी को देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। सरकार का दावा है कि इन वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में ज्यादा स्पीड, बेहतर आराम और बेहतर सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इन ट्रेनों में न ही कोई आरएसी सीट होगी और न ही वेटिंग टिकट मिलेगा।
रेलवे ने इस ट्रेन के लिए वेटिंग और आरएसी का झंझट खत्म करते हुए तय किराये की सूची जारी कर दी है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 16 कोच वाली होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया भी एयरलाइन की तरह रखा गया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी अन्य ट्रेनों की तरह महिलाओं, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा होगा। साथ ही रेलवे कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास कोटा भी होगा।
कितना होगा किराया ?
वंदे भारत स्लीपर में 400 किमी तक की यात्रा 3AC में करने के लिए ₹960 चुकाने पड़ेंगे। वहीं इसी दूरी के लिए 2AC में ₹1240 और फर्स्ट एसी में यात्रा करने के लिए 1520 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं 800 किमी के सफर के लिए थर्ड एसी के यात्रियों को 1920 रुपये, सेकेंड एसी के यात्रियों को 2480 रुपये और फर्स्ट एसी के यात्रियों को 3040 रुपये चुकाने होंगे।
इसी तरह 1600 किमी के लिए थर्ड एसी के यात्रियों को 3840 रुपये, सेकेंड एसी के यात्रियों को 4960 रुपये और फर्स्ट एसी के यात्रियों को 6080 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि 2000 किमी के लिए थर्ड एसी का किराया 4800 रुपये, सेकेंड एसी का 6200 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 7600 रुपये तय किया गया है।
