ऑस्कर्स में भारत ने रचा इतेहास, जीते 2 अवार्ड

आर आर आर के प्रसिद्ध गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिला

REPUBLIC SAMACHAR – Samarth Singh II ऑस्कर्स में भारत ने 2 अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया, जानें पूरी खबर सिर्फ रिपब्लिक समाचार पर।

द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी जीता अवार्ड

भारत की द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट शौर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म का अवार्ड जीता, प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया गया इस कैटेगरी में जीतने वाली, भारतीय मूल की यह पहली फिल्म है।

आर आर आर ने पूरा किया राजमौली के ऑस्कर का सपना

2022 में बनी तेलुगु भाषित फिल्म आर आर आर के प्रसिद्ध गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिला
इसके बाद ऑस्कर सरेमोनी में इस गीत पर लाइव परफॉरमेंस भी हुई।

लोगों ने दी भरपूर बधाइयाँ

आर आर आर की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की नाटू नाटू गीत की प्रसिद्धि वैश्विक है, और यह गीत सबको हमेशा के लिए याद रहेगा।

मशहूर अभिनेता और बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान ने भी ट्वीट कर एलीफैंट व्हिस्परर्स और आर आर आर की टीम को शुभकामनाएं दी और उनकी जीत को प्रेरणाभावी बताया।

इसके साथ सारा दिन सोशल मीडिया पर इन पुरस्कारों की वाहवाही होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं