पाकिस्तान क्रिकेट की इंटरनेशनल लेवल पर जबरदस्त हुई बेइज्जती

team-pakistan

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को यूएई के विरुद्ध मुकाबले का ‘बायकॉट’ का फैसला वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को हटाने की मांग को लेकर भारी ड्रामा किया, लेकिन आईसीसी के सामने उसकी एक न चली।

आईसीसी ने पीसीबी की कोई भी मांग नहीं मानी, जिसके बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और नजम सेठी के साथ पाकिस्तान में बैठक की। इसके अलावा कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी नकवी को समझाया कि मुकाबले का बायकॉट करना न पीसीबी के हित में होगा और न ही पाकिस्तानी टीम के।

अगर पाकिस्तान मैच व टूर्नामेंट से हटता तो इसके उसे बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। काफी सोच विचार और ड्रामे के बाद पीसीबी ने अपनी टीम को यूएई के विरुद्ध मैच खेलने की अनुमति दी।

स्‍टेडियम पहुंचने में देरी

पाकिस्तानी टीम करीब डेढ़ घंटे की देरी से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंची। हालांकि यूएई की टीम और मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट अपने समय पर पहुंच गए थे। दरअसल, पीसीबी ने पायक्राफ्ट को उस शर्मिंदगी का जिम्मेदार ठहराया था, जो उसे रविवार को भारत से हार के बाद झेलनी पड़ी। भारतीय खिलाड़‍ियों ने उस मैच के बाद हाथ मिलाने से इन्कार कर दिया था। यह कदम उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीडि़तों और शहीदों के प्रति एकजुटता जताने के लिए उठाया था।

पीसीबी का आरोप था कि जिंबाब्वे के 69 वर्षीय पायक्राफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से मना किया और साथ ही दोनों कप्तानों के बीच परंपरागत टीम-शीट के आदान-प्रदान की अनुमति भी नहीं दी। पीसीबी ने अपनी पहली शिकायत में लिखा था, यह आचरण आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2 का उल्लंघन है, जिसके तहत मैच रेफरी का खेल भावना और एमसीसी के नियमों के विपरीत व्यवहार करना दंडनीय अपराध है। इस घटना ने खेल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।

आईसीसी का रुख नहीं बदला

आईसीसी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और यहां तक कि पीसीबी की दूसरी लिखित शिकायत पर भी आईसीसी का रुख नहीं बदला। आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में पायक्राफ्ट की कोई भूमिका नहीं थी, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान को भारतीय टीम के कदम के बारे में पहले ही सूचित कर ‘ब्लाइंड साइड’ होने से बचा लिया था।

इस मामले की जांच करने वाली आईसीसी की समिति ने पीसीबी को बताया कि पायक्राफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच में किसी भी प्रोटोकाल का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने पहले ही दोनों कप्तानों और आयोजकों को बता दिया था कि टास के समय दोनों कप्तान हाथ नहीं मिलाएंगे।

पाकिस्‍तान का जबरदस्‍त ड्रामा

आईसीसी सूत्र ने कहा कि किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में रेफरी, अंपायर नियुक्त करने का निर्णय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का होता है। अगर इस मामले में निर्णय बदला जाता तो भविष्य के लिए बहुत गलत संदेश जाता। इसके बाद पाकिस्तान ने कई घंटों तक सोप ओपेरा की तरह दुनिया को जबरदस्त ड्रामा दिखाया।

यूएई के विरुद्ध मैच की बायकॉट कहकर देरी से मैदान में आई और मैच भी खेली। यदि पाकिस्तान टीम मैदान पर नहीं उतरती तो यूएई को पूरे अंक दिए जाते और उसकी टीम एशिया कप से ऐसे ही बाहर हो जाती।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World