नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मौजूदा वर्ल्ड कप में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के हाथों एक विकेट से हार का मुँह देखना पड़ा और इसके बाद पाकिस्तानी टीम को आईसीसी से कड़ी सजा मिली।
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्धारित समय पर अपने 50 ओवर पूर्ण नहीं किए, जिसके चलते पूरी टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया है। यह फैसला आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन व्यक्ति के आर्टिकल 2.2 के अंतर्गत लिया गया है, जिसमें ओवर-रेट अपराध पर जुर्माना लगता है।
पाकिस्तान ने की बड़ी गलती
अमीरात मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल सदस्य रिची रिचर्डसन ने जुर्माने की मंजूरी दी। यह देखा गया कि बाबर आजम की टीम निर्धारित समय से चार ओवर पीछे थी। आईसीसी आचार संहिंता के अनुसार खिलाड़ियों पर एक ओवर पीछे रहने पर पांच प्रतिशत जुर्माना लगता है। ऐसे में चार ओवर पीछे रहने के कारण 20 प्रतिशत जुर्माना लगा।
बाबर ने गलती स्वीकार किया
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है और जो जुर्माना लगाया गया है, उस पर सहमति व्यक्त किया है । इसका परिणाम यह है कि औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं है। यह जुर्माना मैदानी अंपायर्स एलेक्स वार्फ, पॉल रीफिल, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबरा द्वारा लगाए गए।
सेमीफाइनल से लगभग बाहर
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के अभियान की जोरदार शुरुआत की थी और कहा जा रहा था कि वो खिताब की प्रबल दावेदार है। मगर बाबर आजम की टीम लक्ष्य से भटक गयी और मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार हुई । बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। इस जुर्माने से पाक की मुसीबतें बढ़ी ही हैं।