नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से भड़काने वाला बयान दिया है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान टू-फ्रंट वॉर (दो मोर्चों पर युद्ध) के लिए तैयार है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी पूर्वी सीमा पर भारत से और पश्चिमी सीमा पर अफगानिस्तान से युद्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से भड़काने वाला बयान दिया है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान टू-फ्रंट वॉर (दो मोर्चों पर युद्ध) के लिए तैयार है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी पूर्वी सीमा पर भारत से और पश्चिमी सीमा पर अफगानिस्तान से युद्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आसिफ का यह बयान इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती विस्फोट के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बीच तनाव बढ़ा दिया है। इस्लामाबाद ने काबुल पर टीटीपी को पनाह देने का आरोप लगाया है, जबकि अफगानिस्तान इस आरोप से इनकार करता रहा है।
दिल्ली ब्लास्ट पर दिया बेतुका बयान
इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना को लेकर कहा था कि यह तो बस ‘गैस सिलेंडर विस्फोट’ था। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह इस घटना का ‘राजनीतिक फायदा उठाने’ की कोशिश कर रहा है।
