नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : पंकज उधास का सोमवार 26 फरवरी की सुबह मुंबई के कैंडी अस्पताल में निधन हो गया । जहां उनकी बीमारी का इलाज चल रहा है। गायक के निधन की खबर मीडिया में शाम करीब 4.15 के आस पास आई, पंकज उधास के मृत्यु की जानकारी उधास परिवार के लोगो ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं अब परिवार की तरफ से एक और जानकारी आई है, जिसे उनकी बेटी नायाब उधास ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
कल होगा अंतिम संस्कार
पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें गायक के अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में लिखा है, बहुत दुखी मन से हम, आपको बता रहे हैं कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को मेरे पिता जी का निधन हो गया । अंतिम संस्कार 27 फरवरी मंगलवार, को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में किया जायेगा।