लखनऊ,रिपब्लिक समाचार,अमित चावला : रामकृष्ण मठ, निराला नगर में ‘‘वैशाखी‘‘ उत्सव (बंगला नव वर्ष प्रथम बैशाख, 1430 वि0सं0) उत्सव पूरे हर्षोउल्लास एवं बड़े ही धार्मिक माहौल में पारम्परिक एवं पूर्ण रीतिरिवाजो के साथ विधिवत अनुष्ठानिक प्रक्रिया से भक्तगणों की भागीदारी एवं जबरदस्त उत्साह के साथ मनाया गया। समस्त ‘रामकृष्ण मठ लखनऊ’ के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम को दूर दराज के भक्तगणों ने इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे सजीव प्रसारण देखा।
उत्सव का शुभारम्भ रामकृष्ण मठ के मुख्य मन्दिर में प्रातः 4ः30 बजे मंगल आरती व मंगलअनुशासनम् द्वारा हुआ। प्रातः 6ः50 बजे वैदिक मन्त्रोंच्चार एवं गीता पाठ स्वामी इष्टकृपानन्द के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर प्रातः 7ः15 पर एक (ऑनलाइन धार्मिक प्रवचन) सत प्रसंग मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज द्वारा दिया गया। तत्पश्चात श्री श्री ठाकुर जी की पूजा की गयी तथा उपस्थित भक्तगणों को फल प्रसाद वितरित किये गये।
मध्याह्न में श्री श्री ठाकुर जी को विशेष भोग अर्पण किया गया। तदुपरान्त भक्तों को पायस प्रसाद वितरित किया गया । अपराह्न 3ः30 बजे श्री श्री ठाकुर जी को विशेष भोग अर्पण किया गया। सांयकाल श्री श्री ठाकुर जी की संध्यारति के पश्चात रविन्द्र संगीत (श्री रवीन्द्रनाथ टैगौर द्वारा रचित व चयनित गीत) का आयोजन हुआ जिसमें स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज एवं श्री अनिमेष मुखर्जी नें मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे सुनकर वहां उपस्थित श्रोतागण मन्त्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम का समापन उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद वितरण के साथ हुआ।