पेरिस, एजेंसी : फ्रांस के मार्सिले में स्थित रूस के वाणिज्यिक दूतावास में विस्फोट हुआ है। बेलारूस की मीडिया में दावा किया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने वाणिज्यिक दूतावास के परिसर में मौजूद गार्डन में दो मोलोतोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंके हैं।
हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अटैक वाली जगह पर एक चोरी की कार भी बरामद हुई है। घटनास्थल पर फायरमैन मौजूद हैं। फ्रांस के गृह मंत्रालय ने दावा किया है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
रूस ने माना आतंकी घटना
रूस ने फ्रांस के अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की है। रूस ने कहा है कि यह आतंकी घटना लगती है। रूस की तरफ से घटना पर फ्रांस का ध्यान दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
हालांकि फ्रांस पुलिस की तरफ से अभी तक रूसी वाणिज्यिक दूतावास में किसी विस्फोट को कन्फर्म नहीं किया गया है। आपको बता दें कि मार्सिले में ही पीएम मोदी ने अपने हालिया दौरे के वक्त भारतीय वाणिज्यिक दूतावास का उद्घाटन किया था।