सहारनपुर, संवाददाता : सहारनपुर जनपद के शंभुगढ़ गांव निवासी एक पीसीएस अधिकारी ने बिना दहेज की शादी कर मिसाल पेश की है। उन्होंने शादी में लाखों रुपये व सामान को ठुकराकर शगुन के ताैर पर मात्र एक रुपया और नारियल लिया। वहीं पीसीएस अधिकारी के इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है।
सूत्रों के अनुसार शंभूगढ गांव निवासी पीडब्ल्यूडी से रिटायर कर्मचारी दलबीर सिंह बताया उनका पुत्र भानू प्रताप सिंह वर्तमान समय में मुरादाबाद में एस जीएसटी अधिकारी है।
27 दिसंबर को भानू प्रताप सिंह की शादी उत्तराखंड के बहादराबाद निवासी पवन कुमार की पुत्री शिवांशी के साथ हुई है। दलबीर सिंह ने बताया कि वधू पक्ष की ओर से शादी की रस्म के दौरान उनको अच्छी रकम दी गई। लेकिन उनके आईपीएस बेटे ने रकम को लेने से स्पष्ट इंकार कर दिया।
इतना ही नहीं वधू पक्ष की तरफ से शादी में देने के लिए जो घरेलू सामान मंगवाया गया था। उसको भी भानू प्रताप सिंह ने लेने से स्पष्ट इनकार कर दिया।
शादी में भानू प्रताप सिंह ने केवल शगुन का केवल एक रुपया व नारियल लेकर शादी की रस्म को पूर्ण किया। भानू प्रताप सिंह की इस सादगी की चर्चा दूर-दूर तक की जा रही है। भानू प्रताप सिंह ने बताया कि दहेज समाज के लिए कोढ़ है। इसे खत्म करने के लिए सबको पहल करनी चाहिए।