Lucknow : समाजवादी चिंतक किसन पटनायक की मनाई गई पुण्य तिथि

LUCKNOW-NEWS

डॉ. जितेंद्र बाजपेयी : समता संपर्क अभियान के तत्वाधान मे गोमती नगर मे रॉयल ग्रुप हॉल मे समजवादी चिंतक श्री किसन पटनायक की पुण्य तिथि डॉ सुभाष चंद्रा के अध्यक्षता मे शाम 6 बजे मनाई गई। पटनायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और एक़ विचार गोष्ठी समाजवादी विचार धारा के प्रमुख स्तम्भ किसन पटनायक पर आयोजित की गई। अध्यक्ष करते हुए डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा की किसन जी समाज वादी विचारधारा के सच्चे अनुयायी थे।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थे सुभाष चंद्र श्रीवास्तव

समता और एकता के हामी थे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक समाजवादी चिंतक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि किसन पटनायक जी ने डॉक्टर लोहिया द्वारा प्रतिपादित निराशा के कर्तव्य को अपना जीवन दर्शन बनाया वह संसदीय राजपथ पर न चलकर विचारों के जनपथ पर चले। वह गाँधी जेपी डॉ लोहिया के विचारों के मानने वाले सच्चे गांधीवादी समाज वादी थे। गोष्ठी को सम्बोधित करतें हुए विचारक श्री योगेंद्र उपाध्याय नेकहा की किसन पटनायक शोषित पीड़ित दलित आदिवासी की इस देश मे आवाज थे।

सोशलिस्ट विचारक आदित्य विक्रम सिंह ने कहा की किसन समाजवाद के शक्ति पुंज थे. समाजिक कार्यकर्ता एम मिश्रा जी ने कहा की किसन के रास्ते पर चल कर ही गाँधी के सपनो का भारत बनाया जा सकता है. श्री मनीष श्रीवास्तव ने कहा युवा लोगो को पटनायक के रास्ते पर देश और समाज के कल्याण के लिए चलना चाहिए।

गोष्ठी का समापन करते हुए समता संपर्क अभियान यूपी के संयोजक विजय श्रीवास्तव ने कहा की किसन के विचारों पर ही चलकर देश मे समता मूलक समाज बनाया जा सकता है। किसन भाईचारा मे यकीन करते थे। यह देश गाँधी लोहिया जेपी किसन का है। किसन अहिंसात्मक समाजवादी क्रांति मे विश्वास करते थे। “विकल्पहीन नही हैँ दुनिया” उनकी किताब पूजीवाद और अधिनायक वाद से त्रस्त लोगों के लिए एक़ आशा की किरण है। गोष्ठी मे शंकरजयराज, बी के सिंह, पवन राजपूत प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives