इस्लामाबाद,एनएआई : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। नेशनल असेंबली का कार्यकाल 12 अगस्त को पूर्ण हो रहा है। समय से पहले इसे भंग कर शहबाज चुनाव के लिए ज्यादा समय लेने में जुटे हैं। वह बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पत्र लिख नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश करेंगे।
राष्ट्रपति अल्वी अगर प्रधानमंत्री की सलाह को स्वीकार करते हैं तो 48 घंटे के भीतर नेशनल असेंबली को भंग किया जा सकता है। मंगलवार को रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में पीएम शरीफ को विदाई दी गई। असेंबली के संवैधानिक कार्यकाल पूरा करने की स्थिति में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 60 दिन के भीतर चुनाव कराने के लिए बाध्य है।
असेंबली भंग होने पर 90 दिनों के भीतर होंगे चुनाव
निर्धारित अवधि से पहले असेंबली भंग होने पर आयोग 90 दिनों के भीतर चुनाव कराता है। शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक सरकार कार्यभार संभालेगी। बता दें कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पांच साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। इधर, मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्रायल कोर्ट के दोषसिद्धि फैसले को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी।
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (पीटीआइ) अध्यक्ष को भ्रष्टाचार आचरण में दोषी पाए जाने और तीन साल की सजा सुनाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उन्हें निर्वाचन क्षेत्र एनए-45 कुर्रम-1 से लौटे उम्मीदवार के रूप में अधिसूचित किया जाता है। इस्लामाबाद के सत्र न्यायालय ने शनिवार को तोशाखाना मामले में दोषी मानते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को तीन साल की सजा सुनाई थी।
इमरान खान ने मंगलवार को निचली अदालत द्वारा सुनाई गई तीन वर्ष की सजा को एडवोकेट गौहर अली खान व ख्वाजा हारिस के द्वारा से इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, चुनौती में कहा गया , अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने फैसले को योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर सुनाया।
याचिका पर सुनवाई करते हुए इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारुख ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को वही सुविधाएं दी जाएंगी, जिनकी कानून अनुमति देता है। इमरान को अटक जेल में खुले शौचालय के साथ छोटे से कीड़े वाले सेल में रखा गया है। सोमवार को जेल में इमरान से भेंट के बाद उनके वकील नईम हैदर पंजोठा ने कहा कि उस कमरे में मक्खियां भिनभना रही हैं।