कानपुर, संवाददाता : कानपुर के चौबेपुर में भजन लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटर कॉलेज में शिक्षक विकास तिवारी को मारने की तैयारी छात्र ने कॉलेज से निकलने के बाद ही अपने चचेरे भाई संग कर लिया था । भरी कक्षा में शिक्षक के छेड़छाड़ को लेकर डांटने पर छात्र ने उनसे बहस किया। इस पर शिक्षक ने उसे डंडा मार दिया।
इसके बाद भी छात्र ने उन्हें घूरना बंद नहीं किया। जाते समय शिक्षक को देख लेने की धमकी दी और अगले दिन ही भाई संग मिलकर कांड कर दिया। कॉलेज में आरोपी छात्र के सहपाठियों ने कहा कि वह काफी गुस्सैल और बिगड़ैल किस्म का है। छोटी छोटी बातों पर भी सहपाठियों के साथ मारपीट और गालीगलौज पर उतर आता था।
कुछ दिन पहले कॉलेज में देरी से आने पर शिक्षक विकास ने उसे बाहर कर दिया था। इस बात को लेकर उसने पहले से ही शिक्षक के खिलाफ मन में बैर पाल लिया था। गुरुवार को छात्रा पर कमेंट करने की शिकायत पर जब शिक्षक ने भरी कक्षा में उसे डांटा तो वह भी शिक्षक को घूरते हुए अपशब्द कहने लगा।
शिक्षक ने धमकी को नहीं लिया गंभीरता से
शिक्षक ने उसे डाटते हुए पैर पर डंडा मार दिया और सीट पर भेज दिया। जाते वक्त वह शिक्षक को देख लेने की धमकी देकर गया। विकास के अनुसार उन्होंने धमकी को अनसुना कर दिया था। हालांकि, शिक्षक ने यह बात पुलिस को नहीं बताई। ऐसे में चर्चा रही कि अगर शिक्षक धमकी को गंभीरता से लेते तो शायद कांड होने से बच जाता।
कपड़ों में नहीं मिली बारूद की गंध
फायरिंग की घटना में घायल शिक्षक व छात्रा का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने दूर से फायर करने की पुष्टि की है। इधर बारूद की गंध न आने के चलते फोरेंसिक टीम ने शिक्षक के कपड़े सील कर अन्य साक्ष्य जुटाए है। वहीं, छात्रा का कुर्ता फटा हुआ था। उसके पैर में मामूली खरोंच के निशान थे।
छात्रा के सामने बेइज्जती होने से गुस्सा था छात्र
कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर शिक्षक ने गुरुवार को छात्र को कक्षा में सभी के सामने डंडे से पीटा था। छात्रा के सामने ही बेइज्जती होने से छात्र भड़क गया। इसी का बदला लेने के लिए कॉलेज में ही पढ़ने वाले अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर साजिश रची थी।
शिक्षक के बाइक से उतरते ही चला दी गोली
घायल शिक्षक ने कहा कि छात्र के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसे बुलाकर डांटा था। पैर में एक डंडा भी मारा। इसके बाद सभी लोग चले गए। शुक्रवार को मंधना से अपनी बाइक से स्कूल पहुंचे साथ में एक साथी शिक्षक भी थे, जो गेट के पास ही उतर गए। उनके उतरते ही छात्र ने उनपर फायर झोंक दिया।
स्कूल में पहले भी हो चुकी घटना
शिक्षण संस्थानों में होने वाली आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पिछले दिनों कमिश्नरी पुलिस ने होमवर्क किया था। चौबेपुर में हुई वारदात से साफ है कि जमीन पर कुछ भी काम नहीं हुआ। बिधनू के गंगापुर में प्रयाग विद्या मंदिर में तीन माह पूर्व छात्र ने सहपाठी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। तीन माह बाद ही स्कूल में उसी तरह की वारदात ने सवाल खड़े कर दिए हैं।