नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा सिंघानिया बनकर उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। शिवांगी जोशी ने 18 मई को अपना 25वां जन्मदिन मनाया था । इस खास दिन को अभिनेत्री ने अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ मुंबई के एक रेस्तरां में सेलिब्रेट किया। इसी बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे वह सड़क पर गिरते-गिरते बची।
इस वीडियो में देख सकते है शिवांगी बर्थडे सेलिब्रेट करने मुंबई के एक रेस्तरां में पहुंची। इस दौरान ऑरेंज कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही है। इस पर उन्होंने हाई हील्स कैरी की हुई है। अभिनेत्री जैसी ही अपनी गाड़ी से उतरती है तो उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ा जाती है। ऐसे में शिवांगी की मम्मी ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें गिरने से बचा लिया।
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें
इस मोमेंट को खुद शिवांगी ने अपनी स्टोरी में शेयर किया है, जिसमें उनके फैंस उनके पिता की तारीफ कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर किया है।
10 वर्ष पहले रखा था इंडस्ट्री में कदम
शिवांगी ने 2013 में शो ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद वह बालिका वधू में नजर आई थीं और इन दिनों अभिनेत्री बेकाबू सीरियल में कार्य कर रही हैं। इस शो में वह परी का रोल में नजर आयेंगी हैं। इसके अलावा अभिनेत्री कई शो में दिख चुकी है।