नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे। श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफी में एक टीम के कप्तान बी बनाये गए मिली है। इसके पहले श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गरीबों की मदद और फैंस की मांग पूरी करते हुए दिख रहे हैं।
श्रेयस अय्यर बाजार में शॉपिंग करने निकले थे। वह जब दुकान से बाहर आए तो कुछ लोगों ने श्रेयस को घेर लिया और पैसे मांगने लगे। अय्यर ने बड़ा दिल दिखाया और मदद किया । इस समय अय्यर का ये वीडियो धूम मचा रहा है और फैंस अय्यर की काफी प्रशंशा कर रहे हैं।
दे दिए पैसे
अय्यर दुकान से निकलते ही वहां सिक्योरिटी गार्ड ने श्रेयस अय्यर से बैट पर ऑटोग्राफ मांगा। इस पर अय्यर ने तुरंत सिक्योरिटी गार्ड इच्छा पूरी कर दिया। इसके बाद गार्ड ने टीम इंडिया की टीशर्ट पर भी उनसे साइन लिए और अय्यर ने इनकार नहीं किया। इन सभी के बीच एक गरीब औरत वहां कुछ सामान बेच रही थी। अय्यर को देख वह भी मदद मांगने आई और पैसे मांगने लगी। अय्यर जब कार में बैठ रहे थे तब श्रेयस ने उस औरत को पैसे दिए । वह औरत तंबाकू खा रही थी। इसे देख अय्यर ने कहा, एक मिनट रुकोगी क्या? तंबाकू थूको फिर बात करो।”
इतना कहने के बाद श्रेयस अय्यर ने कुछ पैसे भिखारी औरत को दे दिए, रूपये मिलते ही भिखारी औरत काफी प्रसन्न हो गई। औरत ने अय्यर से हाथ भी मिलाया और अय्यर ने खुश हो कर हाथ मिलाया । अय्यर फिर अपनी कार का गेट बंद कर वहां से चले गए ।