लखनऊ, शिव सिंह : उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 17 व 18 फरवरी को आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक को लेकर उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ को इनके पास से प्रवेश पत्र व अन्य अहम दस्तावेज बरामद किये गए हैं। इस प्रकरण में विभूतिखण्ड थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार किए गए अरोपियों में प्रयागराज का अजय सिंह और सोनू सिंह यादव सम्मिलित हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
कांस्टेबिल भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश के करीब 50 लाख युवाओं ने भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन दो पारियो में किया गया था। पेपर लीक के होने बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था और छह माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराने का एलान मुख्य मंत्री द्वारा किया गया था।
