श्रीनगर थाने में धमाका, आठ की मौत विस्फोट ने पूरे इलाके को हिलाया

sri nagar thane me visfot

श्रीनगर , संवाददाता : श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात जोरदार धमाका हुआ। धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे।

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात करीब 11:20 बजे भारी विस्फोट हुआ। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक पुलिसकर्मियों समेत 27 लोग घायल हो गए। धमाके से लगी भीषण आग में वहां खड़े एक दर्जन से अधिक वाहन जल गए। विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज सात किलोमीटर दूर राजबाग, पुराना सचिवालय, छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक क्षेत्र में भी सुनाई दी।

जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ इसी पुलिस थाने में 19 अक्तूबर को दर्ज मामले में हुआ था। इस पुलिस थाने की जांच में ही दो ओजीडब्ल्यू की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद में 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।

पुलिस ने सील किया इलाका
विस्फोट होने के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। वहीं, घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी रास्ते भी बंद कर दिए। देर रात किसी को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा था। यह साफ नहीं हो सका कि नौगाम पुलिस थाने में पूरा 2,900 किलो जब्त विस्फोटक रखा गया था या इसकी कुछ मात्रा यहां रखी गई थी।

बताया जाता है कि सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल मामले में हाल ही में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे की सैंपलिंग करते समय ये धमाका हुआ है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। जब्त किया विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट और एनपीएस था। 

2,910 किलो अमोनियम नाइट्रेट और एनपीएस किया था जब्त

सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई के दो ठिकानों से 360 किलो और 2,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट व एनपीएस जब्त किया था। बताया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री को पुलिस नौगाम पुलिस स्टेशन में लाई गई थी। इस मॉड्यूल के मुजम्मिल समेत 9 संदिग्धों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है ।

इन अस्पतालों में भर्ती कराए गए घायल
10 घायलों को उजाला सिग्नस अस्पताल में ले जाया गया है। इसके अलावा श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल और सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेस अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। 

तत्काल बचाव अभियान नहीं चलाया जा सका
घायलों को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस और पुलिस सायरन ने रात का सन्नाटा तोड़ा। लगातार हुए छोटे-छोटे विस्फोटों के कारण बम निरोधक दस्ते द्वारा तत्काल बचाव अभियान नहीं चलाया जा सका।

आईजी सीआरपीएफ पवन कुमार शर्मा नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर के पास के इलाके में पहुंचे, जहां कल रात एक विस्फोट हुआ था। वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात नौगाम पुलिस स्टेशन के पास के इलाके का दौरा करने के बाद रवाना हो गए। नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर के पास हुए विस्फोट के बाद मौके पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात जोरदार धमाका हुआ

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात जोरदार धमाका हुआ। धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट शुक्रवार देर रात हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं।

अब तक विस्फोट स्थल से आठ शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब कर्मचारी हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री से नमूने निकाल रहे थे। 

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World