ओंकारेश्वर ,संवाददाता : मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले कलाकार मंदार चंदवादकर अपने पूरे परिवार के साथ बुधवार को पवित्र तीर्थ ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे।
उन्होंने ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के समक्ष पूजा-अर्चना कर देश, प्रदेश और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। दर्शन के पश्चात वे इंदौर–इच्छापुर हाईवे स्थित मोरटक्का के एक ढाबे पर भोजन हेतु रुके। वहां उन्होंने परिवार सहित वेज बिरियानी और रसमलाई का स्वाद लिया। मंदार चंदवादकर ने भोजन की सराहना करते हुए कहा कि “यहां का स्वाद बेहतरीन है।”
होटल के स्टाफ और बच्चों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई और सेल्फी ली। जब वे होटल से बाहर निकले, तो उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। भिड़े मास्टर के प्रशंसक लंबे समय से होटल के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। बाहर आते ही प्रशंसकों ने उनसे सेल्फी ली और मुलाकात की। कुछ देर रुकने के बाद मंदार चंदवादकर अपने परिवार सहित कार से इंदौर के लिए रवाना हो गए।

 
							 
			 
			 
			