Sports : Team India की हार के बाद दिग्गजों का फूटा गुस्सा

SPORTS-NEWS

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 26 रन से हराया। राजकोट में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बना सकी।

भारत की तरफ से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर हर किसी का दिल जीता, लेकिन भारत की बल्लेबाजी यूनिट फेल रही। मैच में मिली हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या को निशाने पर लिया। उन्होंने कोच गौतम गंभीर के फैसले पर भी सवाल खड़े किए।

Parthiv Patel ने Hardik Pandya की जमकर की आलोचना

दरअसल, भारतीय टीम के बल्लेबाजों का इंग्लैंड (India vs England 3rd T20I) के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20I मैच में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा। 9वें ओवर से 16वें ओवर तक भारतीय टीम के बैटर्स 40 रन ही बना सके।

हार्दिक पांड्या मैदान पर काफी गेंदे खराब करते हुए दिखे, जिससे टीम का प्रेशर के साथ ही नेट रन रेट भी बढ़ता गया। हार्दिक ने 35 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। ऐसे में उनके इस पारी से नाखुश होकर पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स पर उनकी आलोचना की।

पार्थिव ने कहा,
“टी20 इंटरनेशनल में कोई भी 20 से 25 गेंद सेट होने के लिए नहीं ले सकता है। मैं समझता हूं कि आपको सेट होने के लिए समय चाहिए होता है, लेकिन आपको अपनी स्ट्राइक को रोटेट करना चाहिए। हार्दिक ने भले ही 35 गेंद में 40 रन बनाए, लेकिन उन्होंने काफी डॉट बॉल पारी की शुरुआत में खेली।”

Kevin Pietersen कोच Gautam Gambhir के इस फैसले से नाखुश हुए
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भारत के बैटिंग ऑर्डर से नाखुश नजर आए। उन्होंने कोच गौतम गंभीर के फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि गंभीर को ध्रुव जुरैल को नंबर 8 की बजाय ऊपर बैटिंग के लिए भेजना चाहिए था। केविन ने कहा,

“भारत ने बल्लेबाजी क्रम सही नहीं बनाया। ध्रुव जुरेल एक अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्हें बाएं और दाएं संयोजन के लिए निचले क्रम में रखना सही नहीं था। मैं इस बात में दृढ़ विश्वास रखता हूं कि आप सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आगे बल्लेबाजी करें।”

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World