नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : ब्लेसी के निर्देशन में बनी अदुजीवितम: द गोट लाइफ 28 मार्च को सिनेमाघरों में आई और दर्शकों के दिलों दिमाग में छा गई। सालार के बाद एक बार फिर पृथ्वीराज सुकुमार अपनी परफॉर्मेंस से प्रशंसा पा रहे हैं।
बेन्यामिन द्वारा लिखित गोट डेज पर आधारित द गोट लाइफ को 80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और चार दिन का कारोबार देखकर लगता है कि जल्द ही फिल्म अपना बजट निकाल लेगी। शानदार ओपनिंग के बाद सप्ताह पर फिल्म का व्यवसाय अच्छा रहा।
शैतान क्रू और शैतान से द गोट लाइफ की टक्कर
करीब एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर आर माधवन और अजय देवगन स्टारर शैतान का कब्जा है। 23 दिन में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया है। 29 मार्च को शैतान को टक्कर देने मैदान में क्रू उत्तरी । अब क्रू और शैतान के बीच द गोट लाइफ अपनी जगह बनाने के लिए खूब मेहनत कर रही है।
सप्ताह पर छाई द गोट लाइफ
7 करोड़ से ओपनिंग करने वाली द गोट लाइफ ने शनिवार को 7.75 करोड़ से सप्ताह की शुरुआत की थी। रविवार को आमदनी में ज्यादा उछाल तो नहीं आया, लेकिन कमाई ठीक-ठाक रही। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार , पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 8.50 करोड़ का व्यवसाय किया है। चार दिन के अंदर फिल्म ने 30.10 करोड़ का कमाई कर लिया है।