IRCTC की सौगात : तीर्थयात्रियों को 816 रुपये की ईएमआई पर पुरी-गंगासागर यात्रा

bharat-gaurav

लखनऊ,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) द्वारा इस माह से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से पुरी से गंगासागर तक की यात्रा कराएगा। यह यात्रा 816 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर भी की जा सकती है । आइआरसीटीसी की यह स्पेशल ट्रेन 25 मई से प्रस्थान करेगी और तीन जून को लखनऊ पहुंचेगी।

इस ट्रेन में कुल 767 सीटें

पुरी-गंगासागर यात्रा का पड़ाव बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या में होगा। इस दौरान वैद्यनाथ बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और ,पुरी स्थानीय मंदिर,कोणार्क मंदिर गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता , अयोध्या में रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी के दर्शन ,काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी ,आइआरसीटीसी कराएगा।

इस ट्रेन में कुल 767 सीटें हाेंगी। इसमें एसी सेकेंड की 49, एसी थर्ड की 70 और स्लीपर की 648 सीटें होंगी। इस ट्रेन से यात्रा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और वाराणसी से आरंभ की जा सकेगी। पैकेज में रेल यात्रा के साथ नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण और ठहरने की व्यवस्था आइआरसीटीसी कराएगा।

ये है पैकेज का शुल्क
स्लीपर इकोनामी श्रेणी में प्रति यात्री 17008 रुपये, एसी थर्ड वाली स्टैंडर्ड श्रेणी में 27170 और एसी सेकेंड वाली कंफर्ट श्रेणी में प्रति यात्री पैकेज का शुल्क 35647 रुपये होगा।

ऐसे होगी बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com, गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आफिस और उसके हेल्पलाइन नंबर 8287930908 / 8287930909 / 8287930902 / 8595924298 / 8287930930 पर की जा सकेगी।

पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत होगी बुकिंग
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा यह यात्रा प्रारम्भ हो रही है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के द्वारा होगी। आइआरसीटीसी यह यात्रा अपने ही नए रैक से कराएगा। -अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आइआरसीटीसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं