प्लाया डेल कारमेन, एपी : जमैका और पूर्वी कैरेबियन में तबाही मचाने के बाद तूफान बेरिल अब मेक्सिको की तरफ आगे बढ़ रहा है। तूफान की भयावहता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इसके सामने जमैका में छतें तक नहीं टिक पायी । केमैन द्वीप की ओर बढ़ने से पहले सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में कुछ द्वीपों पर बड़ी संख्या में घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
तूफान को देखते हुए मेक्सिको के कैरेबियाई तट पर अस्थायी आश्रय स्थल बनाये गए हैं। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। लेकिन टुलम जैसे नाइटलाइफ हॉटस्पॉट और प्लाया डेल कारमेन में पर्यटक अब भी उपस्थित हैं।
तूफान को लेकर पर्यटकों को किया सचेत
मेक्सिको की नौसेना ने टुलम में गश्त कर रही है और पर्यटकों को तूफान को लेकर सचेत कर दिया गया है । तूफान का केंद्र गुरुवार सुबह मेक्सिको के टुलम से लगभग 800 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। 205 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से निरंतर हवाएं चल रही थीं और यह 32 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़ रहा था।
मेक्सिको की ओर जाने की आशंका
ऐसा आशंका व्यक्त की गयी है कि बेरिल शुक्रवार के प्रारम्भिक घंटों में टुलम के दक्षिण में लैगून और मैंग्रोव के कम आबादी वाले इलाके में टकराएगा। फिर इसके युकाटन प्रायद्वीप को पार करने और मेक्सिको की खाड़ी पर मजबूत होकर टेक्सास सीमा के नजदीक मेक्सिको के उत्तरपूर्वी तट पर टकराने की ओर जाने की आशंका है।