मऊ, संवाददाता : जनपद में स्थित समस्त वक्फ संपत्तियों का विवरण अब यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (यूएमईईडी) पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फीड किया जा रहा है। यह जानकारी सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव ने दी। उन्होंने बताया कि वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन, संरक्षा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। इसके तहत जनपद की प्रत्येक वक्फ संपत्ति का विवरण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज किया जाएगा, जिससे उनके रख-रखाव और संचालन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने जनपद के समस्त वक्फ संपत्तियों के मुतवल्लीयों (प्रबंधकों) से अपील की कि वे अपनी-अपनी वक्फ संपत्तियों का विवरण (यूएमईईडी) पोर्टल पर फीड कराने हेतु आवश्यक दस्तावेजों सहित नामित नोडल मुतवल्ली/कोऑर्डिनेटर से संपर्क स्थापित करें। मऊ जनपद के लिए वक्फ बोर्ड द्वारा मो० अनस, मोबाइल नं. 9236075850 तथा सैफुल्ला, मोबाइल नं. 9889260787 को समन्वय हेतु अधिकृत किया गया है। सिंह प्रताप देव ने कहा कि यह प्रक्रिया शासन स्तर से निर्देशित है और इसमें सभी मुतवल्लीयों की सहभागिता आवश्यक है। सभी संबंधित व्यक्तियों से अपेक्षा की गई है कि वे समय रहते समुचित सहयोग प्रदान करें, ताकि जनपद की सभी वक्फ संपत्तियों का विवरण सुव्यवस्थित रूप से पोर्टल पर दर्ज किया जा सके।
