तेल अवीव, एजेंसी : इजरायल और हमास आतंकियों के बीच चल रहे युद्ध में 1100 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई। युद्ध के कारण इजरायल और फलस्तीन में रोजमर्रा की जिंदगी एक दम से रूक गई है। बढ़ी संख्या में इजरायल के सैनिक हमास के आतंकियों से लड़ने गाजा जा रहे हैं। वहीं, इस युद्ध की घड़ी में हजारों सैन्य अधिकारियों को ड्यूटी पर वापस बुलाया जा रहा है।
जबकि, ड्यूटी से लौटने से पहले दो सैन्य अधिकारियों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया । इजरायल के सैनिक ऊरी मिंटजर और एलिनोर योसेफिन ने रविवार रात को अचानक शादी समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया।
लड़ाई में शामिल होने से पहले की शादी
दोनों थाईलैंड में यात्रा कर रहे थे तभी अचानक हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर दिया । इस घटना के बाद दोनों सैन्य अधिकारी इजरायल पहुंचे।
मिंटजर ने कहा, “मैंने शादी के संबंध में हजारों बार सोचा है, लेकिन मैंने कभी इस तरह की कल्पना नहीं किया था ।” मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जल्द ही हम शानदार ढंग से शादी करेंगे । मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से प्यार किया और वो अब मेरी वर्तमान और भविष्य है।”
तीन लाख से ज्यादा सैनिक नियुक्त किए गए: डेनियल हगारी
इस जोड़े ने मध्य इजराइल के शोहम शहर में एक पारंपरिक तौर पर शादी किया । शादी समारोह में सिर्फ उनके माता-पिता और परिवार के कुछ सदस्य सम्मिलित हुए। इजराइली सुरक्षा बलों के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने सोमवार को कहा कि तीन लाख रिजर्विस्टों (सैन्य कर्मचारी) को ड्यूटी के लिए नियुक्त किया गया है।
हमें आशा है कि दंपती युद्ध स्थल से सुरक्षित वापस लौटें: रब्बी डेविड स्टैव
शादी का संचालन करने वाले रब्बी डेविड स्टैव बोले , “ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई जोड़ा युद्ध पर जाने से पहले शादी कर लेता है और शादी इस जोड़े के रिश्ते में मजबूती का सबूत है और उनके प्रति प्रेम को दर्शाता है। रब्बी बोले कि हम आशा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि भगवान की मदद से जब वे दोनों सुरक्षित लौट आएंगे तो हम ऐसा करेंगे।”