लखनऊ,रिपब्लिक समाचार,अमित चावला : स्वामी अभेदानंद जी आचार्य चिन्मय मिशन साउथ अफ्रीका द्वारा आज दिनांक 06 मई 2023 को प्रातः 11 बजे से गोमती नगर लखनऊ स्थित भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के मध्य ‘‘आप सफल कैसे हो सकते हैं’’ विषय पर व्याख्यान दिया गया।
नित्य माता पिता को करे प्रणाम
कार्यक्रम का प्रारम्भ ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य जी आचार्य चिन्मय मिशन लखनऊ, स्कूल उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा गोविंद प्रसाद, संयुक्त सचिव श्रीमती मालती त्यागी, डा. संदीप बाजपेयी, प्रधानाचार्या श्रीमती श्रावणी बनर्जी, उप प्रधानाचार्य डा. विधि सिन्हा, श्रीमती नीता सक्सेना जी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर के किया गया। कार्यक्रम संचालन एवं स्वागत डा. अलका, प्राचार्या भारतीय विद्या भवन गल्र्स डिग्री कालेज द्वारा किया गया।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पूज्य स्वामी अभेदानन्दजी आचार्य चिन्मय मिशन ,साउथ अफ्रीका ने कहा कि हमारे युवाओं को हमेशा उत्साहित रहना और दूसरों की सेवा और भलाई के कार्य करना चाहिए। केवल पढ़ना और नंबर लाना जीवन का एक छोटा सा आयाम है।
हमें नित्य माता पिता को प्रणाम करना चाहिए। उनकी सेवा करना चाहिए। माता पिता हमेशा रहने वाले नहीं हैं। जो सुबह से सायं हमारे भोजन ,पानी मनपसंद के वस्त्र और हमारी सारी इच्छाएं पूरी करते हैं, कभी कभी हमें उनके हाथ पांव भी दबाने चाहिए। उनसे बात करके उनकी भावनात्मक सेवा करनी चाहिए। जब हम बड़े हो जाएंगे तो हमें उनकी याद आएगी। यदि हमने जीवित रहकर उनकी सेवा की है तो संतुष्टि रहेगी अन्यथा हमें उनकी जीवित अवस्था में सेवा नहीं की इस बात दु:ख रहेगा।
हमें पंच व्रत होने चाहिए
स्वामी जी ने कहा कि हमें पंच व्रत होने चाहिए। प्रथम पृथ्वीवत होना चाहिए अर्थात निश्चय में दृढ़ता होनी चाहिए,धैर्य होना चाहिए । दूसरा जलवत् निर्मलता, शीतलता होनी चाहिए तीसरा अग्निवत् तेजस्विता हो, चौथा वायुवत् चरैवेति चरैवेति चलते रहना चाहिए एवं पंचम आकाशवत् व्यापक हैं और अवकाश देना चाहिए। जीवन में सबको प्यार देना,सबकी सेवा करना सबको उत्साहित करना हमारी वास्तविक सफलता है। हमारे कारण किसी के जीवन में मुस्कराहट हो तो हमारा व्यक्तित्व सफल है।
आज के व्याख्यान में भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कालेज प्रवक्ता डा. प्रियंका सिंह, डा. छवि निगम, डा. चित्रा मोदी के साथ स्कूूल के सुश्री ममता यादव, सुश्री प्रिया श्रीवास्तव, सुश्री नजमा शकील, सुश्री पलक सिंह और चिन्मय मिशन के श्री रमेश मेहता, श्रीकांत अरोड़ा, श्री विष्णु प्रसाद त्रिपाठी, श्रीमती भावना अवस्थी, सुश्री निकिता, सुश्री निरूपमा, सुश्री सुपर्णा, सुश्री अमिता, श्री कौशलेन्द्र, श्री देवेश, श्रीमती संगीता के साथ ही गरूग्राम, जयपुर आदि अन्य स्थानों से आये साधकगण एवं विद्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया।यह जानकारी चिन्मय मिशन के प्रवक्ता विनीत तिवारी ने दी।