संजना सांघी माइकल कोर्स के एनवायएफडब्ल्यू ओपनिंग शो में करेंगी शिरकत

sanjana-sanghi

मुंबई, न्यूज़ डेस्क : हाई फ़ैशन की प्रतिष्ठित दुनिया का ध्यान अब न्यूयॉर्क फ़ैशन वीक (एनवायएफडब्ल्यू) पर केंद्रित है, और इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं प्रतिभाशाली अभिनेत्री संजना सांघी। वह मशहूर अमेरिकी डिज़ाइनर माइकल कोर्स के ओपनिंग शो में अपने शानदार अंदाज़ में नज़र आने वाली हैं। उनकी मौजूदगी उस परंपरा को आगे बढ़ाएगी जिसे पहले प्रियंका चोपड़ा जोनस जैसी भारतीय सेलेब्रिटीज़ ने भी ब्रांड के साथ जोड़कर निभाया है।

संजना ने इससे पहले फ़रवरी 2019 में माइकल कोर्स के शो में स्टाइलिश प्लेड आउटफ़िट पहनकर फ़्रंट रो में शिरकत की थी। हाल ही में, 2023 में, प्रियंका चोपड़ा ने भी एनवायएफडब्ल्यू में विक्टोरियाज सीक्रेट की एंबेसडर के रूप में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने रेड कार्पेट पर शिरकत की और ब्रांड की फ़िल्म द विक्टोरियाज सीक्रेट वर्ल्ड टूर पर बात की।

संजना एकमात्र भारतीय सेलेब्रिटी, जो शो में शामिल होंगी

इस सीज़न संजना एकमात्र भारतीय सेलेब्रिटी होंगी जो शो में शामिल होंगी। यह उपलब्धि उन्हें एक उभरते हुए फ़ैशन आइकन के रूप में और मज़बूती देती है। अभिनेत्री को माइकल कोर्स के नवीनतम कलेक्शन के एक ख़ास आउटफ़िट में देखने की उम्मीद है, जो फ़ैशन सर्कल्स में पहले से ही बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

फ़ैशन शो में शामिल होने के उत्साह पर बात करते हुए संजना ने कहा, “फ़ैशन हमेशा से मेरे लिए आत्म-अभिव्यक्ति का एक ख़ास ज़रिया रहा है। मेरी हमेशा से क्लासिक और सिंपल स्टाइल रही है, और एनवायएफडब्ल्यू के ओपनिंग शो में माइकल कोर्स कॉउचर में सिर से पाँव तक सजे रहकर शिरकत करना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारत से आमंत्रित एकमात्र अभिनेत्री होना मेरे असली स्वभाव की एक बड़ी मान्यता है, और लगता है जैसे सब कुछ अब पूरा हो गया हो।

मैंने कई गर्व के पल भारतीय डिज़ाइनर्स जैसे अंजु मोदी, वरुण बहल और पंकज व निधि के साथ इंडिया कॉउचर वीक और लक्मे फैशन वीक में बिताए हैं। अब मैं उम्मीद करती हूँ कि न्यूयॉर्क में अपनी मौजूदगी से भारत का संदेश दुनिया तक पहुँचा पाऊँ। मैं बेहद उत्साहित हूँ।”

संजना की मौजूदगी माइकल कोर्स के शो में भारतीय सेलेब्रिटीज़ की उस परंपरा को आगे बढ़ाएगी जो लगातार एनवायएफडब्ल्यू में अपनी छाप छोड़ते आए हैं। बीते सालों में सोनम कपूर और कृति सेनन जैसी अभिनेत्रियाँ भी कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए फ़्रंट रो में नज़र आईं या रैंप पर चलीं। संजना की भागीदारी न सिर्फ़ इस गौरवशाली सूची में उनका नाम जोड़ती है, बल्कि वैश्विक फ़ैशन परिदृश्य में भारतीय प्रतिभा के बढ़ते प्रभाव को भी मज़बूती देती है।

जैसे ही न्यू यॉर्क फैशन वीक का मंच सजता है, सारी नज़रें इस बात पर होंगी कि संजना सांघी इस बहुप्रतीक्षित शो में किस तरह का स्टाइल स्टेटमेंट पेश करती हैं।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World