ऑस्ट्रेलिया ने जीता महिला टी-20 विश्वकप, छठी बार बनी विजेता

ऑस्ट्रेलिया ने जीता महिला टी-20 विश्वकप फाईनल

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अपना छठा टी – 20 विश्व क जीता और इतिहास रच दिया। मेग लैनिंग की अगुआई वाली टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका का दिल तोड़ते हुए उन्हें 19 रनों से मात दी।

टी-20 विश्वकप फाईनल का यह मैच दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जा रहा था, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 155 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 137 रन ही बना पाई।

इन खिलाड़ियों ने प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते

मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूने को “प्लेयर ऑफ़ द मैच” का खिताब मिला और ऑस्ट्रेलिया की ही अश्लेघ गार्डनर को पूरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” चुना गया।

इस्से पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने जीते ख़िताब

आईसीसी

महिला विश्व कप:
चैंपियंस (7): 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022

रनर – अप (2): 1973, 2000

महिला टी20 वर्ल्ड कप:
चैंपियंस (6): 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023
रनर – अप (1): 2016

महिला चैंपियनशिप:

चैंपियंस (2): 2014-16, 2017-20

इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया ने कामनवेल्थ खेलों में क्रिकेट में स्वर्ण पदक भी जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं