भाजपा नेता समेत छह को आजीवन कारावास

bjp-leader-imprisonment

फतेहपुर, रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : पचीस वर्ष पहले मलवां थाना क्षेत्र के बकोली ग्राम में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के प्रकरण की अंतिम सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर एक की अदालत में की गई। जिसमें गवाहों के बयान व साक्ष्यों के आधार पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष समेत छह को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई।

भारतीय जनता पार्टी के मलवां मंडल के अध्यक्ष पंकज शुक्ल उर्फ गोला समेत तीन सगे भाई महेश उर्फ पप्पू शुक्ला, मुन्ना उर्फ राजेश शुक्ला, राजू उर्फ राजेंद्र शुक्ला पुत्र गण विशेषर प्रसाद शुक्ल और भोने उर्फ जयप्रकाश, टिर्रू उर्फ रामप्रकाश पुत्रगण राजाराम को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई । इसके साथ ही सभी अभियुक्तों को 28-28 हजार अर्थदंड की सजा भी सुना दी गई ।

आपको ज्ञात हो की , धान की नर्सरी चराने की रंजिश में मलवां थाने के बकोली गांव के विशेषर सिंह पुत्र शिवदुलारे व भानु प्रताप सिंह पुत्र विशेषर सिंह की 16 जुलाई 1998 को हमलावरों ने रात्रि में हमला बोलकर मौत के घाट उतार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं