बुंदेलखंड के रंग-बिरंगे गुलाल से पूरा देश खेलता है होली

rang-gulala

टीकमगढ़,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड अपनी लोक-कला, संस्कृति और अनूठे खान पान के लिए विख्यात है,लेकिन शायद आपको यह पता नहीं होगा कि बुंदेलखंड देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक और खास चीज के लिए जाना जाता है, वह चीज है गुलाल, जिसके बिना होली का त्योहार अधूरा है। मध्य प्रदेश के साथ ही देश के कई हिस्सों में बुंदेलखंड के टीकमगढ़ से गुलाल तैयार कर भेजा जाता है। यहां के गुलाल की मांग विदेशों तक में है।

जिस गुलाल से पूरी दुनिया होली खेलती है वह पायरो फ्लाइट डायस्पॉर के पहाड़ के पत्थर से बनता है। ये पहाड़ मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में स्थित हैं। इन पत्थरों से बनने वाले गुलाल की मांग देश के कई हिस्सों के साथ – साथ विदेशों में भी खूब है। यह पहाड़ टीकमगढ़ जिले के कारी नगर परिषद क्षेत्र में पायरो फ्लाइट डायस्पॉर के पहाड़ मौजूद हैं, जो एशिया की नंबर एक पॉयरो फ्लाइट डायस्पॉर खदान मानी जाती है। यहां घने जंगल भी मौजूद हैं। हालांकि इस पत्थर के पहाड़ टीकमगढ़ के अलावा बुंदेलखंड के छतरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर जिले में भी पाये जाते हैं, लेकिन गुणवत्ता के मामले में तो टीकमगढ़ के पहाड़ों की गुणवत्ता सबसे बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं