हरदोई,संवाददाता : तहसील परिसर में लेखपालों के लिए बनाए गए आवास की सबसे ऊपरी मंजिल पर दो सांड पहुंच गए। दोनों को नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तहसील की तीसरी मंजिल पर चढ़े सांड़ को उतारने का प्रयास कर्मचारी करते रहे।
सवायजपुर के तहसील परिसर में लेखपालों के लिए आवास बने हैं। इन दो मंजिला आवासों की तीसरी मंजिल पर किसी तरह दो सांड़ पहुंच गए। सूचना पर अग्निशमन विभाग और पशुपालन विभाग के अफसरों के साथ रेस्क्यू टीम पहुंच गई।
शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद भी दोनों सांड़ नीचे नहीं उतारे जा सके। एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव का कहना है कि ऊंचाई अधिक होने के कारण बड़ी क्रेन से ही दोनों सांड़ उतारे जा सकते हैं। बड़ी क्रेन तहसील के अंदर लाई नहीं जा सकती। बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर आरपी शर्मा, डॉक्टर अभिषेक मोबाइल वेटनरी यूनिट के साथ मौके पर प्रयासरत हैं।