नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : एमके ग्लोबल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पर पिछले छह महीनो में दूध के दामों में भारी बढ़ोत्तरी की मार सबसे अधिक पढ़ी है। विगत पिछले छह महीनो में दूध की कीमतों में काफी तेज़ी देखि गई है और पीक डिमांड सीजन में दूध की कमी के कारण कीमतों का बढ़ना जारी रहेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है की दूध और दुग्ध उत्पादों में पिछले 12 महीनो में सालाना आधार 6 .5 प्रतिशत की औसत वृद्धि देखि गई है, जबकि अगर हम् पिछले पांच महीनो को देखे तो यह बढ़कर 8 .1 प्रतिशत तक पहुंच जाता है।