गोरखपुर, संवाददाता : शहर में थोक मंडी की तुलना में खुदरा बाजार में हरी सब्जियां दो गुना कीमत पर बिक रही है। जिताना महंगा इलाका उतने ही महंगी सब्जी का दाम। यानी पॉश इलाके में रहते हैं तो दुकानदार आपसे मुनाफा भी ज्यादा कमाएंगे। त्योहार का सीजन शुरु हो चुका है, दुकानदार अभी सब्जियों के दाम और बढ़ा सकते हैं। ऐसे में सब्जियां खरीद कर फ्रीज में रख ले तो तीन-चार दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती हैं और दाम भी वाजिब रहेगा।
थोक मंडी में परवल, प्याज और शिमला मिर्च को छोड़ दिया जाए तो कोई भी सब्जी 15 रुपये किलो से अधिक नहीं है। लौकी और बैंगन मंडी में पांच रुपये किलो तक बिक रहे हैं। वहीं, खुदरा बाजार में यही सब्जी 30 से 40 रुपये किलो तक बिक रहे हैं। शहर के तीन मंडियों की पड़ताल में सब्जियों के दाम अलग-अलग मिले।
बुधवार को शहर के बेनीगंज, असुरन चौक और मोहद्दीपुर सब्जी बाजार में सब्जियों के दाम में पांच से 20 रुपये किलो का अंतर मिला। जो फूल गोभी बेनीगंज में 20 रुपये किलो बिक रही थी, फूल गोभी असुरन में सब्जी बाजार में 30 रुपये किलो और मोहद्दीपुर में 40 रुपये किलो तक बिकती मिली। भिंडी, बोड़ा और करैला के दाम में भी इसी तरह का अंतर मिला।