गुरु जीवन का आधार है : ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य

CHITANY-MAHARAJ

लखनऊ,अमित चावला : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर चिन्मय मिशन लखनऊ द्वारा अपने महानगर स्थित चिन्मय अवध आश्रम पर आज ११ बजे से गुरु पूजन का कार्यक्रम आचार्य ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें गुरु पादुका पूजन, गुरु महिमा प्रवचन, भजन एवं आरती के बाद समष्टि भंडारा शामिल थे।

पूजन के बाद गुरु महिमा पर प्रवचन करते हुए ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य ने बताया कि संसार रूपी समुद्र को पार करने के लिए धर्म रूपी नौका पर आरूढ़ हो कर सदगुरु रूपी नाविक के सहारे हमें शरणागत होकर प्रयास करना चाहिए। भारतीय वांग्मय का आधार है गुरु। संसार का प्रत्येक ज्ञान, ईश्वर प्राप्ति का मार्ग गुरु कृपा से सहज ही प्राप्त किया जा सकता है। जीव के ऊपर जब गुरु अकारण करुणा करते हैं तब वह परम अस्तित्व के साथ एकाकार होकर परम विश्राम की अनुभूति करता है जिससे जीवन के सारे द्वंद समाप्त हो जाते हैं।

आज के कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार तिवारी पम्मी उपाध्यक्ष कार्यकारणी नगर निगम लखनऊ, डॉक्टर विवेक तांगड़ी अध्यक्ष लेटे हुए हनुमान मंदिर लखनऊ एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री पीयूष खन्ना एवं श्रीमती प्रवीणा खन्ना जी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं