काबुल, एजेंसी : ईरान में अफगान शरणार्थियों के साथ उत्पीड़न का प्रकरण सामने आया है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में अफगान शरणार्थियों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और उत्पीड़न को लेकर चिंता व्यक्त किया है।
इस बीच तालिबान ने पड़ोसी देशों से अफगान शरणार्थियों को वापस न भेजने की अपील किया है। पाकिस्तान से अफगान शरणार्थियों के निर्वासन में तेजी आई है और अब ईरान सरकार ने भी शरणार्थियों का जबरन भेजना शुरू कर दिया है।
शरणार्थियों के अफगानिस्तान लौटने पर चिंता व्यक्त किया
एक शरणार्थी ने विगत ही में उत्पीड़न और निर्वासन में वृद्धि का हवाला देते हुए अफगानिस्तान लौटने पर चिंता व्यक्त किया । ईरान में अफगान शरणार्थियों के एक सदस्य बोले कि ईरान सरकार ने अफगानी शरणार्थियों को जबरिया वापस भेजा जा रहा है और इन दिनों इस प्रक्रिया में काफी तेजी आई है।
शरणार्थी प्रतिनिधियों ने की ईरानी सरकार की निंदा
ईरान में अफगानी शरणार्थी प्रतिनिधियों ने समर्थन की कमी के लिए ईरानी सरकार और विश्व समुदाय की आलोचना किया है और उनसे अफगानी शरणार्थियों के सामने आने वाली समस्याओ का समाधान करने का आह्वान किया है। ईरान में अफगानी शरणार्थियों के प्रतिनिधि ने बोले कि अफगानी शरणार्थियों को ईरान से निर्वासित किया जा रहा है। ईरानी सरकार और ईरानीलोग शरणार्थियों के प्रति बहुत अत्याचारी हैं। ईरान सरकार सर्दियों से पहले शरणार्थियों को जबरन बाहर निकाल देता है, लेकिन यह उचित नहीं है।
