नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी को
फिल्म इंडस्ट्री में सुंदर कपल के तौर देखा जाता है। दोनों लोगो की जोड़ी को फैंस खूब लाइक करते हैं। इवेंट हो या स्टार कपल की एक झलक देखने के लिए लोग लालायित रहते हैं। शाहिद की तरह ही मीरा राजपूत भी काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं।
लेटेस्ट लुक ने लूटी महफिल
मीरा राजपूत ने फिल्मों में भले ही कार्य न किया हो, लेकिन वह फैन फॉलोइंग और स्टाइल के मामले में वह फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार्स को टक्कर देती नज़र आती हैं। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
वह अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें ,वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती है और तेजी से वायरल होती रहती है। इसी बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर लोग बहुत जयादा पसंद कर रहे है।
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह सफ़ेद कलर के आउटफिट में दिख रही हैं। मीरा की ये स्लीवलेस ड्रेस बैक से पूरी खुली है।
मीरा राजपूत ने अपनी इस ड्रेस के साथ सी ग्रीन कलर के बीट्स से बनी हुई बेहद खास ज्वैलरी पहन रखी है।
उन के नेकलेस पीछे से काफी लम्बे है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग ब्रेसलेट कैरी किया है। अपने इस लुक को मीरा ने कम्पलीट किया है।
मीरा राजपूत के इस वीडियो को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी लगातार प्रंशसा करते दिख रहे हैं। एक ने तो कमेंट करते हुए कहा कि आप दीपिका पादुकोण से ज्यादा खूबसूरत है ।
दूसरे ने लिखा है, ‘ आप बहुत ही खूबसूरत है।’ एक ने कहा, ‘फिल्मों में काम करो।’ मीरा का ये वीडियो अब तक हज़ारो बार देखा जा चुका है। ऐसा पहली दफा नहीं जबकी मीरा के कई विडीओ वायरल हो रहा है।