नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर एक के बाद एक अपना इतिहास रच रही है। इस फिल्म का गाना ‘नाटू नाटू’ जबरदस्त धूम मचा रहा है। गाना नाटू-नाटू ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया जा चूका है। दर्शकों में इस गाने की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है। विगत दिनों में कोरिया दूतावास के स्टाफ ने इस गाने पर डांस किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कमेंट किया है।
कोरिया एंबेसी के स्टाफ ने ‘नाटू नाटू’ गाने पर किया डांस
भारत में कोरिया दूतावास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें कोरियाई राजदूत चांग जे बोक के साथ एंबेसी में कार्य कर रहा स्टाफ ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ गाने पर सभी लोगो ने डांस करते नजर आ रहे है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्या आप नाटू को जानते हैं? कोरिया दूतावास के लोग ‘नाटू नाटू’ डांस कवर शेयर करते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही हैं। इस गाने पर कोरियन राजदूत चांग जे बोक के साथ पूरे स्टाफ का धमाकेदार डांस।’
पीएम मोदी ने किया कमेंट
इस वीडियो पर यूजर्स अपनी दिलचस्प दिखा रहे हैं। हर कोई कमेंट कर रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- जीवंत और मनमोहक टीम प्रयास। इस के पूर्व पीएम मोदी ने भी नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर बधाई दिया था । इसके अतिरिक्त हर कोई कोरियन दूतावास के स्टाफ के डांस स्किल्स की प्रंशसा कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ जबरदस्त प्रस्तुति। दूसरे ने लिखा, ‘ सभी लोगो ने डांस तो गजब का किया है, देखकर लग रहा है कि सभी लोगो ने इस गाने को खूब एंजॉय भी किया है।