नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,विशेष : आज से सनातन नव वर्ष के आरम्भ के साथ ही शक्ति आराधना और पूजा पाठ का महापर्व चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से प्रारम्भ हो रही है, जो 30 मार्च तक रहेगी। इसके साथ ही 30 मार्च को श्रीराम नवमी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि को बेहद पवित्र माना जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है।
इन नौ दिनों में मा दुर्गा की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस बार की चैत्र नवरात्रि को बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि ये पूरे 9 दिन की होगी। इस वर्ष 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक नवरात्रि है और 31 मार्च को दशमी के दिन पारण होगा। शास्त्रों के मुताबिक, पूरे नौ दिन की नवरात्रि का विशेष महत्त्व है।