नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई के चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को तीन रनो से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी अपने 200वें मैच को यादगार नहीं बना पाए। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे, इसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 172 रन ही बना सके ।
मैच का टर्निंग प्वाइंट
लक्ष्य का पीछा करते उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा। ऋतुराज जयादा रन बनाने में असफल रहे। इसके बाद आए अजिंक्या रहाणे ने डेवोन कॉनवे का अच्छा साथ दिया और 19 गेंद पर 31 रन बनाये । रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे बल्लेबाजी करने के लिए आए। शिवम् दुबे 8 रन केवल बनाये थे, तभी 12 वें ओवर में अश्विन की चौथी गेंद उनके पैड पर आकर लगी।
अश्विन ने अपील किया और अंपायर ने आउट दे दिया दिया। शिवम दुबे बिना डीआरएस लिए पवेलियन की तरफ चले गए। बाद में जब रिप्ले देखा गया था तो गेंद लेग स्टम्प को मिस करते हुए बाहर जा रही थी। शिवम का विकेट गिरते ही चेन्नई का मध्य के ख़िलाड़ी ज्यादा सम्भल नहीं सके। मोईन अली 7 रन और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए अंबाती रायडू कुछ खास खेल नहीं खेल सके।
ऋतुराज जयादा रन बनाने में रहे असफल
अंत में धोनी और जडेजा ने संघर्ष किया, लेकिन वह टीम को जीता नहीं सके। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रन चाहिए था। संदीप शर्मा ने दो वाइड गेंद फेंका । पहली गेंद पर कोई रन नहीं बन सका । उसके बाद धोनी ने दो गेंदों पर लगातार छक्का मारा । अगली दोनो गेंद पर धोनी ने सिर्फ एक-एक रन बनाये। आखिरी बाल पर 5 रन बनाना चाहिए था और धोनी स्ट्राइक पर थे। संदीप ने बेहतरीन यॉर्कर गेंद फेंकी और मात्र एक ही रन दिया।
लक्ष्य का पीछा करते उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा। ऋतुराज जयादा रन बनाने में असफल रहे। इसके बाद आए अजिंक्या रहाणे ने डेवोन कॉनवे का अच्छा साथ दिया और 19 गेंद पर 31 रन बनाये । रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे बल्लेबाजी करने के लिए आए। शिवम् दुबे 8 रन केवल बनाये थे, तभी 12 वें ओवर में अश्विन की चौथी गेंद उनके पैड पर आकर लगी।